Great learning app क्या है? | Great learning app को कैसे इस्तेमाल करें?

Great learning app क्या है? हेलो फ्रेंड स्वागत है आपका इस knowledgeable वेबसाइट पर जिसमें कि आप नए-नए चीज़ सीखते हैं, तो आज भी एक नए app के बारे में सीखेंगे, जिसका नाम है Great learning app यहां पर जानेंगे की गेट लर्निंग एप क्या है और इसको हम कैसे use करते हैं, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से सीखेंगे|

Great learning app क्या है..?

तो फ्रेंड्स Great learning app एक ऐसा app है जिससे कि आप हायर एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं, और इसमें बहुत सारे कोर्स अवेलेबल है, जिससे कि आप बहुत कुछ सीख कर स्किल develop कर सकते हैं, और आपको इस ऐप के माध्यम से सर्टिफिकेट भी मिलता है, जो कि आपको फ्यूचर में भी काम देगा, यह app बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल रहेगा, स्टूडेंट के लिए यह ऐप गोल्डन opportunities देती है, जिसमें की पढ़ाई के साथ-साथ आपको job भी देते हैं, यह जॉब पोर्टल app Great learning academy के तरफ से निकल गया है और इसके ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली है इस ऐप से आपका करियर बूस्ट करने में help मिलेगा और इसमें 500 से भी ज्यादा कंपनियां जुड़े हुए हैं और इसमें 10000 से ज्यादा जॉब पोस्ट हो चुके हैं,

 

और डेली अपडेट होते रहते हैं इस ऐप में आपको फ्री में कोर्स देंगे और साथ-साथ में आपको जब भी देंगे जो की बहुत ज्यादा हाई सैलेरी होता है अभी तक का सबसे हाई सैलेरी 29 लाख तक का पैकेज गया है इस ऐप से जब भी आप जॉब के लिए अप्लाई करेंगे तो एक टेस्ट देना पड़ेगा जिसका नाम है Jet (job eligibility test) इसमें दो तरह का job होता है टेक्निकल और नॉन टेक्निकल अगर आप टेस्ट में कम नंबर आते हैं  तो आप इस ऐप में तीन दिन पर टेस्ट दे सकते हैं और अच्छे जॉब का सकते हैं, अनलिमिटेड टाइम आप इसमें reappear कर सकते है‌‌, तो फ्रेंड्स यह ऐप उन लोगों के लिए है जो कि अच्छे जब पाना चाहते हैं और लाइफ में आगे बढ़ना चाहते है, और अपने गोल को पूरा करना चाहते हैं|

Great learning app किस चीज में Use करें..?

इस ऐप को Use करने के लिए आपको कोई पीसी, लैपटॉप, या‌ टैव की जरूरत नहीं है, बस आपके पास एक साधारण सा स्मार्ट फोन होना चाहिए, जिसमें की इंटरनेट चलता है और स्मार्टफोन भी ठीक-ठाक से चलता है, जिसमें कि आप ऐप डाउनलोड कर सकते हैं ,उसी में आप इस  ऐप को आसानी से Use कर सकते हैं|

 

तो फ्रेंड्स अगर आप के पास भी जॉब नहीं है तो ग्रेट लर्निंग अप से अच्छे कोर्स करके अच्छे job पा सकते ते हैं, और अपने लाइफ में आगे बढ़ सकते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान लाइन बाई लाइन से पढ़िए और समझिए|

 

Great learning app को कैसे इस्तेमाल करें..?

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर को ओपन करना है|
  • फिर सर्च बार में great learning app लिखकर सर्च करना है|
  • App को उनलोड कर लेना है और ओपन करके आपको जीमेल से लॉगिन करना है|
  • Login करने के बाद आपको छोटा सा फॉर्म फिल करना है, जिसमें के नाम फोन नंबर फिल करके सबमिट करना है|
  • उसके बाद आपका मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसको फिल कर देना है|
  • और उसके बाद साइन अप कर देना है|
  • साइन अप करने के बाद आप app होम स्क्रीन पर आ जाएंगे सर्च बार में जाकर अपना intrest के अनुसार मनपसंद कोर्स ले सकते हैं|
  • और आपका कोर्स – कोर्स वाले क्षेत्र में दिखाएगा जिसमें कि आप आपके कोर्स में लाइव क्लास और अपलोड वीडियो देख सकते हैं|
  • और फिर कोर्स में से prepare कर सकते हैं और आप जॉब के लिए टेस्ट दे सकते हैं और आप job पा सकते हैं|

Great learning app को कैसे इस्तेमाल करते हैं..? आपको निचे step by step बताया गया है :-

 

Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने होम स्क्रीन खुल जाएगा फिर ऊपर के साइड सर्च बर पर क्लिक करना है

Step 2 :- फिर सर्च बार में great learning app लिखकर सर्च करना है, उसके बाद जो पहले नंबर पर आएगा फिर उसके बाद ऐप को इंस्टॉल कर लेना है|

Step 3 :- app को डाउनलोड कर लेना है उसके के बाद ओपन ओपन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको कंटिन्यू विद गूगल पर क्लिक करना है उसके बाद कोई एक Gmail से लॉगिन करना है|

Step 4 :- Login करने के बाद आपको छोटा सा फॉर्म दिखाई देगा उसे फार्म में अपना मोबाइल नंबर एक्सपीरियंस नाम जीमेल ऐड करना है, जिसमें के नाम फोन नंबर फिल करके सबमिट करना है|

Step 5 :- उसके बाद जो भी अपना मोबाइल नंबर डाले हैं उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको सही से पढ़कर कर के सावधानी से फिल कर देना है|

Step 6 :- और ओटीपी फिल करने के बाद अच्छा से चेक कर  ले क्योंकि ओटीपी छः अंक का होता है, उसके बाद आप verify फोन नंबर वाला बटन पर क्लिक करना है फिर आपका अकाउंट खुल जाएग|

Step 7 :- साइन अप करने के बाद आप app होम स्क्रीन पर आ जाएंगे सर्च बार में जाकर अपना intrest के अनुसार मनपसंद कोर्स ले सकते हैं|

Step 8 :- और आपका कोर्स – कोर्स वाले क्षेत्र में दिखाएगा जिसमें कि आप आपके कोर्स में लाइव क्लास और अपलोड वीडियो देख सकते हैं|

 

तो फ्रेंड्स मैं आशा करता हूं कि आपको ऊपर दि गए आर्टिकल को पढ़कर तो यह पता चल गया होगा कि अप क्या है, और किस लिए काम करता है और इसका Use कैसे करें क्योंकि हम स्टेप बाय स्टेप सब सॉल्यूशन आपको दे दिए हैं, तो बिना स्कीप के ही ऊपर पढ़ लीजिए उसके बाद स्टेप बाय स्टेप अपने मोबाइल में फॉलो कीजिए और आप भी कोर्स लेकर job पाइए और अपने गोल को अचीव कीजिए|

 

 

निष्कर्ष :-

निष्कर्ष यह है कि हमें अपने लाइफ में अलग-अलग गतिविधियों में भी जानकारी रखना चाहिए, जिसमें कि हमें अपने जीवन में आगे बढ़ाने के लिए हेल्प हो सके और हम नई-नई चीजों को सीख सके और हम अच्छे जॉब पा सके स्किल डेवलप कर सके, तो Great learning app लाइफ को आगे बढ़ाने में सबसे महत्वपूर्ण app माना जाएगा, क्योंकि इस ऐप में आपको स्किल डेवलप करने के साथ-साथ job भी मिलता है, तो हमेशा app के माध्यम से अपने लाइफ को और भी अच्छे बना सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं, और अपने लाइफ में खुश रह सकते हैं धन्यवाद|

इन्हें भी पढ़ें

Jio Free 1GB Data Miss Call Number | जिओ फ्री 1जीबी डाटा मिस कॉल नंबर

Dialer me photo kaise lagaye 2024 | डायलर में फोटो कैसे लगाए ?

Whatsapp home screen par photo kaise lagaye | व्हाट्सप्प होम स्क्रीन पर फोटो कैसे लगाए ?

वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स | Video Ko Mp3 Kaise Banaye

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें

 

FAQ (Great learning app)..?

 

1) ग्रेट लर्निंग फ्री कोर्स सर्टिफिकेट भारत में मान्य है?

ग्रेट लर्निंग सर्टिफिकेट उद्योग के पेशेवरों और नियोक्ताओं द्वारा मान्य और मान्यता प्राप्त हैं।

 

2) ग्रेट लर्निंग एकडमी फ्री है?

ग्रेट लर्निंग अकादमी आपको सबसे अधिक मांग वाले कौशल मुफ्त में सीखने की अनुमति देती है।

 

3) ग्रेट लर्निंग एप सर्टिफिकेट देता है या नहीं.?

तो दोस्तों गेट लर्निंग एप सर्टिफिकेट देता है और यह सर्टिफिकेट वैलिड भी होता है| ()

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top