koo app kya hai | koo app को कैसे इस्तेमाल करें?

koo app kya hai

koo app kya hai | koo app को कैसे इस्तेमाल करें? हेलो फ्रेंड स्वागत है आपका इस knowledgeable वेबसाइट पर जिसमें की आपको हम नए-नए चीज़ के बारे में बताते रहते हैं, जिससे कि आप कुछ नया सीख सके और आपका कुछ मदद भी हो सके, तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह जानेंगे कि koo app क्या है, और इसको हम कैसे इस्तेमाल करेंगे तो फ्रेंड्स को आपको इस ऐप के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िएगा तो चलिए शुरू करते हैं|

 

koo app kya hai..?

Koo app एक ब्लॉगिंग टाइप एप्लीकेशन है इसका उसे लॉक न्यूज़ पढ़ने के लिए तरह-तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए और आपको अगर भी app कुछ पोस्ट या कुछ भी अपलोड करना चाहते हैं तो  कर सकते हैं, और अगर आप किसी का न्यूज़ पोस्ट‌ आपको अच्छा लगता है, तो उसे पोस्ट पर आप कमेंट कर सकते हैं, क्योंकि यह एक सोशल मीडिया टाइप app है जिससे कि आपको तरह-तरह की जानकारी मिलती रहेगा|

इस ऐप में भी आप सभी सोशल मीडिया app की तरह आप अपने परिचय के लोगों को या आप जिसके फैन हैं उसको आप फॉलो भी कर सकते हैं और कमेंट भी कर सकते हैं हमको और इस ऐप में या खास बात भी है 400 वर्ड लिमिट तक के आप कोई भी पोस्ट कर सकते हैं|

Koo app ट्विटर की तरह अल्टरनेटिव ऐप है, जो आपको ट्विटर में फिचर देखने को मिलते हैं वही आपको Koo app पर भी फीचर देखने को मिलेगा हालांकि Koo app दवा भी करता है कि वह हंड्रेड परसेंट इंडियन ऐप है, और आप इसमें जितना भी पोस्ट करेंगे अपने लैंग्वेज में पोस्ट भी कर सकते हैं

आपको Koo app में एक नया फीचर देखने को अभी मिल जाएगा जो की जैकपोट नाम करके कुछ है उसमें आपको कुछ अर्निंग होता है, जिससे कि आप अपना पॉकेट मनी भी निकाल कर सकते हैं तो फ्रेंड्स आज हम कु ऐप का जितने भी फीचर हैं उन सभी के बारे में इस आर्टिकल में बात करेंगे तो चलिए जानते हैं की कु ऐप को कैसे उसे करें|

 

तो फ्रेंड्स को ऐप को उसे करने के लिए आपके पास कोई पीसी लैपटॉप की जरूरत नहीं है बस आपके पास एक सिंपल स्मार्टफोन होना जरूरी है और उसमें इंटरनेट होना भी जरूरी है क्योंकि आप इस ऐप को जब उसे करेंगे आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी जिससे कि आप इस ऐप को आसानी से उसे कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं किस ऐप का उसे कैसे करें |

 

 

koo app को कैसे इस्तेमाल करें?

  • सबसे पहले आपको अपना मोबाइल में मीनू बार को खोल देना है, उसके बाद उसमें प्ले स्टोर दिखाई देगा तो उस पर क्लिक कर देना है, फिर आप play store के होम स्क्रीन पर आ जाएंगे|
  • होम स्क्रीन पर आने के बाद आपको ऊपर में search वाले आइकन दिखाई देगा, तो आपको उस पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको सर्च बार में Koo app लिखकर सर्च कर देना|
  • Koo App लिख कर सर्च करने के बाद आपके सामने टिक्की अप आएगा उसको डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है, के बाद open पर क्लिक कर देना है |
  • ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले इसमें language सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है जिसमें के इंडिया के सभी बोले जाने वाले भाषा होती है, तो आप जो भी लैंग्वेज बोलते हैं उसको आप चूज कर ले|
  • Language चुज करने के बाद आपके अकाउंट बनाने का ऑप्शन मिलता है, जिसमें कि आप जीमेल से भी बना सकते हैं और मोबाइल नंबर से भी बना मोबाइल नंबर से बनाने के लिए सिंपली आपके मोबाइल नंबर वाले option पर क्लिक करना है|
  • मोबाइल नंबर वाला ऑप्शन पर click करने के बाद वहां पर अपना मोबाइल नंबर को ध्यान से fill कर देना है उसके बाद आपको आगे बढ़े पर क्लिक कर देना है|
  • जब आप आगे बढ़े ऑप्शन पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपके फोन नंबर पर छः अंक का एक OTP आएगा जिसको कि आपको ध्यान से fill कर देना है, उसके बाद verify वाले बटन पर क्लिक कर देना है|
  • जब आप सब चीज fill कर देंगे उसके बाद आप कूल ऐप के होम स्क्रीन पर आ जाएंगे उसके बाद आप अपना account देखना चाहते हैं तो ऊपर में कोने में अकाउंट वाला क्षेत्र पर क्लिक करना है और अपना photo वगैरा अपलोड कर देना है|
  • उसके बाद अगर आप अपना कोई post अपलोड करना चाहते हैं तो कर सकते हैं यहां पर आपको दो तरह का पोस्ट upload होगा एक एक लिखकर एक फोटो वाला अगर आप कोई सा भी पोस्ट करना चाहते हैं तो pluse वाला आइकन पर क्लिक करें|
  • जैसे ही आप प्लस वाले आइकन पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा जिस्म की सारा ऑप्शन दिया हुआ होता है अगर आपको फोटो वाला पोस्ट करना है तो नीचे कोने में gallery वाला ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो चूज कर लेना है|
  • फोटो चूज करने के बाद आपको कुछ वहां पर लिखना है, तो आप लिख सकते हैं लिखने के बाद आपके ऊपर में कोने में post वाला आइकन दिखाई दे रहा होगा सिंपल से आपको पोस्ट वाले आइकन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका पोस्ट upload हो जाएगा|
  • अभी इस ऐप में स्पिन एंड बिन वाला ऑप्शन भी है जिस पर कि आप कुछ reward जीत सकते हैं रिवॉर्ड जीतने के बाद आपको रिवॉर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका जितना भी अर्निंग हुआ है आप withdraw कर सकते हैं
  • अगर आप किसी को follow भी करना चाहते हैं तो नीचे में सर्च वाले आइकन पर क्लिक करके नाम search करना है और उसके बाद उसका प्रोफाइल पर जाकर आप जिसे जानते हैं उसे फॉलो कर सकते हैं|

तो फ्रेंड्स मैं आशा करता हूं कि आप इस शॉर्ट नोट के मदद से आपको कुछ इस ऐप को चलाने के लिए सिखाया गया है तो आप इस शॉर्ट नोट को पढ़कर अगर आपको नहीं मझ में आया तो आपको नीचे आना है उसमें आपको स्टेप बाय स्टेप सिखाया गया है कि इस ऐप को कैसे उसे करें|

 

koo app को कैसे इस्तेमाल करें..? Step by step सीखें..?

Step 1:- सबसे पहले आपको अपना मोबाइल में मीनू बार को खोल देना है, उसके बाद उसमें प्ले स्टोर दिखाई देगा तो उस पर क्लिक कर देना है, फिर आप play store के होम स्क्रीन पर आ जाएंगे

Step 2 :- होम स्क्रीन पर आने के बाद आपको ऊपर में search वाले आइकन दिखाई देगा, तो आपको उस पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको सर्च बार में Koo app लिखकर सर्च कर देना|

Step 3 :- Koo App लिख कर सर्च करने के बाद आपके सामने टिक्की अप आएगा उसको डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है, के बाद open पर क्लिक कर देना है |

Step 4 :- ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले इसमें language सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है जिसमें के इंडिया के सभी बोले जाने वाले भाषा होता है, तो आप जो भी लैंग्वेज बोलते हैं उसको आप चूज कर ले|

Step 5 :- Language चुज करने के बाद आपके अकाउंट बनाने का ऑप्शन मिलता है, जिसमें कि आप जीमेल से भी बना सकते हैं और मोबाइल नंबर से भी बना मोबाइल नंबर से बनाने के लिए सिंपली आपके मोबाइल नंबर वाले option पर क्लिक करना है|

Step 6 :- मोबाइल नंबर वाला ऑप्शन पर click करने के बाद वहां पर अपना मोबाइल नंबर को ध्यान से fill कर देना है उसके बाद आपको आगे बढ़े पर क्लिक कर देना है|

Step 7 :- जब आप आगे बढ़े ऑप्शन पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपके फोन नंबर पर छः अंक का एक OTP आएगा जिसको कि आपको ध्यान से fill कर देना है, उसके बाद verify वाले बटन पर क्लिक कर देना है|

Step 8 :- जब आप सब चीज fill कर देंगे उसके बाद आप कूल ऐप के होम स्क्रीन पर आ जाएंगे उसके बाद आप अपना account देखना चाहते हैं तो ऊपर में कोने में अकाउंट वाला क्षेत्र पर क्लिक करना है और अपना photo वगैरा अपलोड कर देना है|

Step 9 :- उसके बाद अगर आप अपना कोई post अपलोड करना चाहते हैं तो कर सकते हैं यहां पर आपको दो तरह का पोस्ट upload होगा एक एक लिखकर एक फोटो वाला अगर आप कोई सा भी पोस्ट करना चाहते हैं तो pluse वाला आइकन पर क्लिक करें|

Step 10 :- जैसे ही आप प्लस वाले आइकन पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा जिस्म की सारा ऑप्शन दिया हुआ होता है अगर आपको फोटो वाला पोस्ट करना है तो नीचे कोने में gallery वाला ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो चूज कर लेना है|

Step 11 :- फोटो चूज करने के बाद आपको कुछ वहां पर लिखना है, तो आप लिख सकते हैं लिखने के बाद आपके ऊपर में कोने में post वाला आइकन दिखाई दे रहा होगा सिंपल से आपको पोस्ट वाले आइकन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका पोस्ट upload हो जाएगा|

 

Step 12 :- अभी इस ऐप में स्पिन एंड बिन वाला ऑप्शन भी है जिस पर कि आप कुछ reward जीत सकते हैं रिवॉर्ड जीतने के बाद आपको रिवॉर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका जितना भी अर्निंग हुआ है आप withdraw कर सकते हैं

Step 13 :- अगर आप किसी को follow भी करना चाहते हैं तो नीचे में सर्च वाले आइकन पर क्लिक करके नाम search करना है और उसके बाद उसका प्रोफाइल पर जाकर आप जिसे जानते हैं उसे फॉलो कर सकते हैं|

 

तो फ्रेंड्स मैं आशा करता हूं कि आपको इसके बाद कोई भी प्रॉब्लम नहीं रहेगा क्योंकि हमें आर्टिकल में आपको Koo app के बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप समझा दिए हैं, और इस आर्टिकल में आपको Koo app के बारे में फुल इनफार्मेशन दे दिए हैं|

 

निष्कर्ष :-

तो फ्रेंड्स आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Koo app के बारे में फुल इनफार्मेशन मिल गया और कु ऐप को कैसे Use करते हैं तो फ्रेंड्स आप सभी को हम यह करना चाहते हैं, कि ऐसे ही जानकारी आप लेते रहिए और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहिए और नई-नई जानकारी लेते रहिए और आपको इस ऐप के माध्यम से कुछ अर्निंग भी होगा तो फ्रेंड्स ऐसे ही आर्टिकल आप पढ़िए और आगे बढ़िया धन्यवाद|

 

इन्हें भी पड़े :-

Earn money app se paise Kaise kamae | Earn Money App से पैसे से का ?

In cash app se paise Kaise kamae | इन कॅश एप्प से पैसे कैसे कमाए

Earning buddy app se paise Kaise kamae | अर्निन्ग बडी एप्प से पैसे कैसे कमाए

Cashify क्या है? | Cashify App पर अपने पुराने phone कैसे बेचे ?

In cash app se paise Kaise kamae | इन कॅश एप्प से पैसे कैसे कमाए

 

FAQ (koo app kya hai | koo app को कैसे इस्तेमाल )..?

 

Koo एप से क्या फायदा है..?

Koo ऐप में यूजर्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट, वीडियो और फोटेज शेयर कर सकते हैं. ट्विटर की ही तरह Koo पर भी यूजर्स एक दूसरे से DMs के जरिए चैट कर सकते हैं. साथ ही इस माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर यूजर्स पोल्स भी कंडक्ट कर सकते हैं.

Koo ऐप कौन सा देश..?

Koo app एक भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग और सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है जो बैंगलोर, कर्नाटक, भारत में स्थित है,

Koo ऐप का उपयोग कैसे करें..?

जब आप कू ऐप पर अकाउंट क्रिएट करके होमपेज में आयेंगे तो नीचे की तरफ 5 सेक्शन दिखाई देंगे. इन्ही पांच सेक्शन के जरिये कू ऐप को इस्तेमाल किया जाता है.

क्या koo ऐप सफल है..?

मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के दौरान कू ने अपने परिचालन राजस्व में 75% की वृद्धि दर्ज की है

Koo app की स्थापना कब हुई..?

14 November 2019

Koo के कितने यूजर हैं..?

अब इस पर 45 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके हैं। ()

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top