Roz dhan app se paise kaise kamaye: Roz dhan appऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन है, आपने अगर पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन पहले गूगल पर लिखकर सर्च किया है, तो आपको Roz dhan app का नाम पढ़ने को जरूर मिला होगा, क्योंकि यह एप्लीकेशन बहुत पुराना है और सच में पैसे देता है इस एप्लीकेशन से पैसे कमाए जा सकते हैं और पैसे को खाते में निकल भी जा सकता है,
लेकिन महत्वपूर्ण सवाल यह आता है कि Roz dhan app se paise kaise kamaye ? और इस एप्लीकेशन से पैसे कैसे निकले यह सब जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए इस आर्टिकल में आपको Roz dhan एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिलेगी, तो अब समय न लेते हुए आप इस आर्टिकल को पढ़ाना शुर कीजिए।
Roz dhan app se paise kaise kamaye ?
इस आर्टिकल में Roz dhan एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी अगर आप Roz dhan एप्लीकेशन से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सभी स्टेप्स को एक-एक करके ध्यान से पढ़ें,
- सबसे पहले Roz dhan एप्प डाउनलोड करे,
- अब Roz dhan एप्प को oPEN करे,
- Roz dhan aPP ओपन करने के बाद भाषा चुने,
- उसके बाद Email Id से अकाउंट बनाए
- अकाउंट बन जाने के बाद Survey को करे
बस आपको इतने ही स्टेप्स को फॉलो करना है जब आप Roz dhan एप्लीकेशन में Survey करेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे, अब आप इन सभी स्टेप्स को विस्तार से पढ़िए जो स्टेप्स आपने ऊपर पड़े हैं लिस्ट में,
Step 1 : सबसे पहले आप Roz dhan app को डाउनलोड कर ले डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें ओपन करने के बाद आपको बहुत सारी भाषा मिलेगी आप जिस भाषा में इस एप्लीकेशन को चलाना चाहते हैं उसे भाषा के ऊपर क्लिक करते हैं,
Step 2 : रोज धन एप्लीकेशन के अंदर जब आप भाषा को चुन लेंगे, उसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे जो यहां पर आप देख रहे हैं, यहां पर आने के बाद आपको कुछ नहीं करना है, आप जो देख रहे हैं Get The Money का बटन दिखाई दे रहा है, आपको इस बटन के ऊपर ही एक बार क्लिक कर देना है उसके बाद यह मैसेज है Remove हो जाएगा,
Step 3 : Get The Money के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा जैसे कि आप ऊपर फोटो में देख रहे हैं जहां पर आने के बाद आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है आप यहां पर जो गूगल का बटन देख रहे हैं इस गूगल के सामने sign in with google लिखा हुआ दिखाई दे रहा है आप इसके ऊपर ही क्लिक कर दें,
Step 4 : sign in with google पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में जितनी भी जीमेल आईडी बनी हुई है सभी जीमेल आईडी निकल कर आ जाएगी, अब आप एक जीमेल आईडी के ऊपर क्लिक करें, उसके बाद आपकी इस जीमेल आईडी से रोज धन एप्लीकेशन में अकाउंट बन जाएगा,
Step 5 : जब आप पहली बार रोज धन एप्लीकेशन में अकाउंट बनाएंगे तो आपको इस तरह का पहला मैसेज दिखाई देगा जो आप यहां ऊपर फोटो में देख रहे हैं, यहां पर आपको ₹25 पहले बोनस में प्राप्त होंगे, तो इन पैसों को प्राप्त करने के लिए आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है आप सिर्फ Get बटन पर क्लिक करें,
Step 6 : Get बटन पर क्लिक करने के बाद आपको रोज धन एप्लीकेशन का पेज इस तरह से दिखाई देगा, जैसे कि आप ऊपर फोटो में देख रहे हैं, यहां पर आने के बाद आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है, आप यहां पर सबसे नीचे Footer Section को देखें और Footer Section में Earn Money के बटन पर क्लिक कर दें,
Step 7 : Earn Money पर क्लिक करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन के अंदर बहुत सारे सर्वे करने के लिए मिलेंगे जिनको पूरे करके आप इस एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं सबसे आसान सर्वे है कि आप इसमें रोजाना Check in करे, Check in करने के लिए आप जो ऊपर बटन देख रहे हैं आप इस बटन के ऊपर क्लिक कर दें उसके बाद आपको कॉइन मिल जाएंगे,
Step 8 : रोज धन एप्लीकेशन से पैसे कमाने का दूसरा तरीका यह है, कि आप इस एप्लीकेशन के अंदर जितने भी एप्लीकेशन देख रहे हैं सभी को एक-एक करके डाउनलोड करें और उसमें अकाउंट बनाएं, उसके बाद आपको रोज धन एप्लीकेशन के अंदर हर एप्लीकेशन का डाउनलोड करने का पैसा मिलेगा, तो डाउनलोड करने के लिए आप Get बटन पर क्लिक करें,
तो आप इस तरह से ही इस एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन के अंदर आप रेफर भी करके पैसे कमा सकते हैं और उसे पैसे को कम कर आप अपने खाते में निकाल सकते हैं तो अब रोज धन एप्लीकेशन से पैसे खाते में कैसे निकाले यह भी पढ़ लीजिए
Roz dhan se paise kaise nikale
Step 9 : रोज धन एप्लीकेशन से पैसे निकालने के लिए आप पहले तो रोजगार एप्लीकेशन को ओपन कर ले उसके बाद नीचे फुटर में सीधे साइड पर Me का ऑप्शन देख रहे होंगे, तो आप इसमें Me के ऑप्शन पर क्लिक कर दें उसके बाद आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है क्या करना चाहिए या जाने के लिए आप आगे स्टेप को पढ़ें,
Step 10 : Me पर क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा जैसे कि आप ऊपर फोटो में देख रहे हैं यहां पर आने के बाद आपने जितने भी पैसे कमाए हैं सभी पैसे दिखाई देंगे और पैसों के नीचे आपको Withdraw लिखा हुआ दिखाई देगा तो आप ऐसे निकालने के लिए Withdraw पर क्लिक कर दें,
Step 11 : Withdraw पर क्लिक करने के बाद फिर से एक पेज ओपन होगा उसके बाद आपको यहां पर भी Withdraw लिखा हुआ दिखाई देगा तो अब आप पैसे निकालने के लिए यहां पर फिर से एक बार Withdraw के ऊपर क्लिक करें,
Step 12 : Withdraw के ऊपर क्लिक करने के बाद अब आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा जैसे कि आप ऊपर फोटो में देख रहे हैं, यहां आने के बाद आपको सबसे पहले पैसे चुन लेना है जितने पैसे आप निकालना चाह हैं उसके बाद फिर से नीचे Withdraw के बटन पर क्लिक करें,
उसके बाद आपके पैसे पेंडिंग में पड़ जाएंगे और यह पैसे आपको दो से तीन दिन में आपके खाते में प्राप्त हो जाएंगे,
Roz dhan app download kaise kare
Roz dhan app डाउनलोड करने के लिए आप इस आर्टिकल के लास्ट में डाउनलोड बटन पर क्लिक, करें, उसके बाद आपके फोन में यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगा Roz dhan app को आप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं, Play Store से डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर को ओपन करें उसके बाद लिखकर सर्च करें सबसे ऊपर वाला एप्लीकेशन आ जाए उसे डाउनलोड कर ले,
निष्कर्ष ( Roz dhan app se paise kaise kamaye ? )
रोज धन एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा यह सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी है,और उस पैसे को कमाने के बाद आप अपने खाते में कैसे निकाल सकते हैं इसके बारे में भी मैं इस आर्टिकल में जानकारी दे दी है, उम्मीद है आपको यह इस आर्टिकल में रोज धन एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई हो गई अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
FAQ ( Roz dhan app के बारे में )
Roz dhan app real hai ya fake
रोज धन एप्लीकेशन एकदम रियल है इस एप्लीकेशन पर आप भरोसा करके काम कर सकते हैं,
Roz dhan app se paise kama skte hai ya nahi
रोजगार एप्लीकेशन रियल है यह पैसे देता है, इस एप्लीकेशन से आप पैसे कमा सकते हैं, जितनी ज्यादा आप मेहनत करेंगे उतने ही ज्यादा आप पैसे कमा सकेंगे,
Roz dhan app paise deta hi ya nahi
सबसे पहले तो मैं आपको अपना अनुभव बता देता हूं कि मैं भी रोज धन एप्लीकेशन से पैसे निकाले हैं, लेकिन पैसे निकालने में खाते में आने में समय लगता है, परंतु यह बात सच है कि रोज धन एप्लीकेशन पैसे देता है,
()