VI Sim Ka Number Kaise Nikale: क्या आप Vi की सिम चलाते है, और आपको अपने सिम का नंबर पता नहीं है आप नहीं जानते है की जो सिम आपके पास है उसका नंबर क्या है कितने से शुरू है कितने पर ख़तम है और कौन सा नंबर पहला है आप नहीं जानते है तो आप इस लेख को पढ़िए इसमें मैंने VI Sim Ka Number Kaise Nikale की जानकारी दी है,
इस आर्टिकल में VI Sim Ka Number निकालने के कई तरीके बताए है आप किसी भी तरीके से अपने फ़ोन में Vi Sim का नंबर पता कर सकते है! इसके लिए आपको किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है, आप इस लेख को पढ़कर सिम का नंबर पता कर सकते है तो अब समय न लेते हुए पढ़ना शुरू कीजिए,
VI Sim Ka Number Kaise Nikale
यदि आपको नहीं पता VI Sim Ka Number Kaise Nikale तो आप को ता की हाँ पर इस लेख में vi सिम का नंबर पता करने के 5 तरीके बताए है! जिससे आप किसी भी कंपनी की सिम के नंबर को पता कर सकते है! इसके लिए आपको पहले बताए गए सभी तरीको को Step By Step पढ़े और समझे कैसे किसी भी सिम का नंबर निकाला जाता है!
तरीका 1 – Call की मदद से Vi Sim का Number निकाले
किसी भी कंपनी का नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका है कि आप कॉल करके पता कर ले कॉल करके आप किसी भी कंपनी का नंबर आसानी से पता कर सकते हैं! अगर आप Vi Sim चलते हैं! लेकिन आप नहीं जानते कि आपका नंबर क्या है! आपका नंबर कितने नंबर से शुरू होता है और कौन से नंबर आपके नंबर में आखिर में है अगर आप यह सब जानना चाहते हैं तो आप कॉल की मदद से आसानी से पता कर सकते हैं अगर आप नहीं जानते कि कॉल की मदद से सिम का नंबर कैसे निकले तो चलिए मैं आपको बताता हूं!
कॉल की मदद से नंबर पता लगाने का मतलब यह है! कि आप अपने उसे नंबर से दूसरे फोन पर कॉल लगानी है! जिसे आप नंबर निकालना चाहते हैं उदाहरण के लिए समझिए आपके पास एक सैमसंग कंपनी का फोन है और उसमें vi कंपनी की सिम डली हुई है और आप उसे सिम का ही नंबर पता लगाना चाहते हैं,
और एक तरफ दूसरा फोन है जो ओप्पो कंपनी का है और उसमें जिओ कंपनी की सिम डाली हुई है! तो आपको जिओ कंपनी के नंबर पर vi कंपनी की सिम से फोन लगाना है! उसके बाद जब आपके पास दूसरे मोबाइल पर फोन आएगा तो आपको वहां पर आपका मोबाइल नंबर या कंपनी का नंबर दिखाई दे जाएगा! इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी कंपनी की सिम का नंबर निकाल सकते हैं उम्मीद है!
आपको यह तरीका पसंद आया होगा यह तरीका सिम का नंबर निकालने का सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीका है! अगर आपके पास दो मोबाइल नहीं है! तो भी आप अपने पड़ोस में किसी के मोबाइल नंबर पर कॉल करके सिम का नंबर पता कर सकते हैं, यदि आपके आसपास कोई भी मोबाइल दूसरा नहीं है! तब आप दूसरे तरीके को पढ़िए!
तरीका 2 – SMS की मदद से Vi Sim का Number निकाले
SMS की मदद से भी आप बहुत आसानी से अपने फोन का नंबर पता कर सकते हैं, इसके लिए भी आपको दो मोबाइल की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि आपको एक उसे नंबर पर मैसेज करना होगा जिसका फोन आपके पास है,
SMS करके फोन का नंबर निकालने के लिए आपको अपने फोन में massege एप्लीकेशन को ओपन करना है, और मैसेज एप्लीकेशन को ओपन करके आपको इनबॉक्स पर क्लिक करना है और ॉक्स पर क्लिक करन के बाद दूसरे सिम पर मैसेज भेजना है, उसके बाद जिस सिम के नंबर पर आप मैसेज भेजेंगे, उस सिम पर आपका vi सिम का भी नंबर पहुंच जाएगा तो आप वहां से आसानी से नंबर को देख सकते हैं पढ़ सकते हैं और निकाल सकते हैं,
तरीका 3 – Code की मदद से Vi Sim का Number निकाले
किसी भी नंबर को निकालने के लिए कोड बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और यह कोड सभी कंपनी का अलग-अलग होता है, अगर हम कहें कि हमारे मोबाइल का सिम का नंबर निकाल दीजिए तो दूसरा व्यक्ति आपसे आपकी कंपनी का कोड पता करेगा अगर आपको कोड पता नहीं है, तो वह कहेगा कि मैं इसका नंबर नहीं निकल सकता हूं, इसलिए आप पहले यहां पर कोड को पढ़ लीजिए उसके बाद आप खुद कोड की मदद से vi कंपनी का नंबर निकाल सकते हैं!
VI SIM का *199# कोड है, इस कोड की मदद से आप VI sim का नंबर निकाल सकते हैं कोर्ट की मदद से नंबर निकालने के लिए आपको अपने फोन में PHONE करने वाला एप्लीकेशन ओपन करना है और फिर *199# Dial करना है उसके बाद आपका नंबर आपको दिखाई दे जाएगा लेकिन इस CODE की मदद से नंबर निकालने के लिए आपका सिम पर रिचार्ज होना अनिवार्य है अगर रिचार्ज है तो आप इस तरह से नंबर निकाल सकते हैं!
तरीका 4 – Vi App की मदद से Vi Sim का Number निकाले
Vi SIM की कंपनी का खुद अपना एक एप्लीकेशन भी है, अगर आप उस एप्लीकेशन को चलते हैं, तो आप अपने फोन में इस एप्लीकेशन को ओपन करें, उसके बाद आपको प्रोफाइल में जाकर आपकी सिम का नंबर दिखाई दे जाएगा, इस तरह से आप अपने फोन में एप्लीकेशन की मदद से भी VI सिम का नंबर निकाल सकते हैं!
तरीका 5 – Phone की मदद से Vi Sim का Number निकाले
यदि आपकी सिम पर रिचार्ज नहीं है, और आप पता करना चाहते हैं कि आपका सिम का नंबर क्या है तो आप अपने फोन की सेटिंग से भी सिम का नंबर पता कर सकते हैं, मोबाइल की सेटिंग से पता करने के लिए आप नीचे लिखे हुए स्टेप्स को फॉलो करें,
- सबसे पहले आप Settings App को ओपन करे,
- Settings में जाने के बाद Connections पर क्लिक करे,
- अब Sim Card Manager पर क्लिक करे,
- उसके बाद आपको Vi Sim का नंबर मिल जायगा,
निष्कर्ष – VI Sim Ka Number Kaise Nikale
इस आर्टिकल में हमने VI Sim Ka Number Kaise Nikale के पांच तरीके बताए हैं मैं उम्मीद करता हूं, कि आपको पांच तरीके सब समझ में आ गए होंगे और आप इन तरीकों से अपने सिम का नंबर भी निकलना सीख गए होंगे, अगर आपको इस लेख से संबंधित कुछ पूछना है या हमें बताना है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं, आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धनयवा, अगर आप दूसरी कोई नई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल के लिंक पर क्लिक करके दूसरे आर्टिकल पढ़ें!
इन आर्टिकल को भी पढ़े
- In cash app se paise Kaise kamae
- Cash king app se paise Kaise kamaye
- Cash ninja app se paise kaise kamaye
- Roz dhan app se paise kaise kamaye ?
FAQ ( VI Sim के बारे में )
VI Sim का नंबर Code से पता चल सकता है या नहीं ?
VI Sim का नंबर Code से पता चल सकता है,
क्या Vi को Jio में convert करवा सकते है?
जी हां, Vi को Jio में convert करवा सकते है,
()