गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें

 

 

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें:- भारत में जब भी कोई व्यक्ति वाहन खरीदता है, तो उसे परिवहन विभाग भारत सरकार के अधिनियमों के तहत उस वाहन का रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ता है, जिसके बाद उस व्यक्ति को एक वाहन नंबर प्रदान किया जाता है, इस वाहन नंबर का इस्तेमाल RTO द्वारा वाहन की पहचान के लिए इस्तेमाल होता है.

इसके अलावा हर एक वाहन को प्राधिकरण के द्वारा अलग-अलग नंबर प्रदान किया जाता है, वाहन का रजिस्ट्रेशन 15 सालों के लिए वैध होता है, हालाँकि इसे आप बाद में नवीनीकृत करवा सकते हैं, ऐसे में आज मैं इस लेख के जरिए आपको नंबर प्लेट की मदद से वाहन मालिक के विवरण व मालिक का नाम पता करने की प्ररिया के बारे में विस्तार से बताऊंगा।

नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम कैसे पता करें।

अगर आप वाहन के नंबर प्लेट से मालिक का नाम पता करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का नाम जान सकते हैं।

नंबर प्लेट से गाड़ी  के मालिक का नाम कैसे निकालें ‌‌‌‌-

  •  सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को Open करें
  • उसके बाद RTO VEHICLE INFORMATION APP Search करें
  • और उसके बाद Application को डाउनलोड करें
  • डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें
  • उसके बाद एप्लीकेशन में सभी परमिशन को Allow करें
  • इसके बाद RC DETAILS ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद गाड़ी का नंबर डालें
  • अब आपके सामने गाड़ी का पूरा विवरण आ जाएगा

 

नंबर प्लेट से गाड़ी के मलिक का नाम देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें ?

नंबर प्लेट से गाड़ी के मलिक का नाम देखना वाला App के बारे में जानने के बाद अब महत्वपूर्ण सवाल आता है कि यह अप का नाम क्या है, तो मैं आपको बता दूं कि इस App का नाम – RTO VEHICLE INFORMATION APP हैं जो कि आपको गूगल Play Store पर मिल जाएगा।

 

RTO VEHICLE INFORMATION APP का उपयोग कैसे करें ?

RTO VEHICLE INFORMATION APP Download करने के बाद अब महत्वपूर्ण सवाल आता है है कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करें और गाड़ी के नंबर से गाड़ी का मालिक का नाम कैसे पता करें तो इसके बारे में मैं Step By Step नीचे समझाया हैं और साथ में एक – एक Step का फोटो भी लगाए हैं , तो आप सभी फोटो को देखकर आर्टिकल को पढ़िए आपको गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम निकालना आ जाएगा।

गाड़ी के नंबर गाड़ी के मलिक का नाम कैसे पता करें निम्नलिखित Steps से समझे –

STEP 1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से RTO VEHICLE INFORMATION APP को डाउनलोड करना है और इसे ओपन करें।

STEP 2. एप्लीकेशन को Open करने के बाद आपको जो भी भाषा समझ में आता है उसे भाषा को यहां पर इस एप्लीकेशन में Select करन है और प्लीकेशन को Use करना हैं , और आगे बढ़ाना है।

Step 3. अब आपको सभी Permission को Allow  करना है और Location का परमिशन इस एप्लीकेशन को देना है उसके लिए आपको When Using the App पर क्लिक करना है।

Step 4. इसके बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल कर आ आएगा तो यहां पर आप जिस भी शहर में रहते हैं वह शहर या जिला यहां पर select करना है और उसके बाद आगे बढ़ाना है।

Step 5. अब आपको इस एप्लीकेशन में आपका जो भी पिन कोड है अपने शहर या गांव का पिन कोड डालना है और आगे बढ़ाना है।

Step 6. अब आपके सामने इस एप्लीकेशन का मेंन पेज खुल कर आ गया है तो यहां पर आपको सबसे ऊपर आपको जो Option दिख रहा है RC DETAILS उसे पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने दूसरा पेज खोल करके आ जाएगा।

Step 7. तो अब आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल कर आ जाएगा तो आपके पास जो गाड़ी का नंबर यहां पर डालना है जिस गाड़ी का details यानी की गाड़ी के मालिक का नाम जानना चाहते हैं ‌ गाड़ी का नंबर डाल देने के बाद आपके सामने गाड़ी के मालिक का सारा details सामने आ जाएगा।

Step 8. अब आपके सामने वह गाड़ी आ जाएगा जिसका अपने नंबर दिया था जैसे कि वह जो भी गाड़ी रहेगा कार, बस, टेंपो, मोटरसाइकिल जो भी गाड़ी होगा वह गाड़ी आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा ।

 

 

 

 

Step 9. तो मोबाइल स्क्रीन में थोड़ा नीचे आने आपको जोचाहि यानी की गाड़ी के मालिक का नाम आपके यहां पर गाड़ी के मलिक का जो भी नाम होगा वह नाम आपके यहां आपके मोबइल स्क्रीन पर दिखाई देगा और आप इस प्रकार से गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम देख सकते हैं

 

तो दोस्तों जैसे कि यहां पर देख सकते हो हमारा गाड़ी का नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता चल गया है आप लोगों के सामने यहां पर हमने गाड़ी का नंबर दिन और गाड़ी का सभी Details सामने आ गया और आपको जो चाहिए था गाड़ी के मालिक का नाम वह भी सामने आ गया तो इस तरीके से आप किसी भी गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम निकाल सकते हो बहुत ही आसान तरीके से इस App की मदद से।

 

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तों जैसे कि आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा है कि किस तरीके से गाड़ी के नंबर से गाड़ी का मालिक का पूरा  Details व नाम पता कर सकते हैं और अगर आपके पास किसी ा गाड़ी का नंबर ै और आप उसका नाम या उसका पूरा Details निकालना चाहते हैं तो इस पोस्ट में जो मैंने आपको एप्लीकेशन बताया है आप उस App का इस्तेमाल कर सकते हो और बहुत ही आसान तरीके से किसी भी गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम निकाल सकते हो और दोस्तों आशा करता हूं कि मेरी दी गई जानकारी आप लोगों को समझ में आई होगी

धन्यवाद।

इन्हें भी पड़े :- 

Roz dhan app se paise kaise kamaye ? | रोजधान एप्प से पैसे कैसे कमाए

वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स | Video Ko Mp3 Kaise Banaye

Bhu Naksha Jharkhand App | भू नक्शा झारखण्ड एप्प

Paisa app se paise Kaise kamae | पैसा एप्प से पैसे कैसे कमाए

Earning buddy app se paise Kaise kamae | अर्निन्ग बडी एप्प से पैसे कैसे कमाए

 

FAQ (RTO VEHICLE INFORMATION APP)

नंबर प्लेट से गाड़ी के मलिक का नाम पता करने वाला App का नाम क्या है ?

नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने वाले App का नाम – RTO VEHICLE INFORMATION APP हैं

 

क्या इस ऐप से हम गाड़ी के मालिक के नाम के साथ मलिक की पूरी डिटेल देख सकते हैं ?

जी हां आप इस ऐप से मालिक की पूरी डिटेल देख सकते हैं।

 

क्या हम गाड़ी के नंबर से इस ऐप के जरिए गाड़ी का फोटो देख सकते हैं ?

जी हां आप इसमें कौन गाड़ी है वह आसानी से देख सकते हैं।

RTO VEHICLE INFORMATION APP Safe है या नहीं ?

हां यह है App एकदम Safe है, इसमें आपको कोई प्रॉब्लम नहीं आएगा।

()

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top