kutumb app क्या है ? | kutumb app पर कम्युनिटी कैसे बनाएं ?

kutumb app क्या है ? – हेलो दोस्तो आज हम बात करेंगे kutumb ऐप के बारे में । यहां पे मैं आपको सारी जानकारी बताने वाला हूं कुटुंब ऐप के बारे में । तो अगर आप इस ऐप के बारे में जानकारी लेने के लिए आए हो तो आप बहुत ही सही जगह पर आए हो । यहां पर आपको इस ऐपकी सारी जानकारियां सही-सही मिलेगी ।

 

यह एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जहां पर आप अलग-अलग लोगों से जुड़कर आप उनसे कांटेक्ट करके बातें कर सकते हैं और यहां पर अपनी comunity जोड़ सकते हैं। यहां पर आपको अलग-अलग तरह के लोग मिलेंगे आप जिन लोगों से जुड़कर बातें करना चाहते हैं उनसे जुड़कर आप बात कर सकते हैं । और अगर आप अपने ही दोस्तों से इस ऐप से चैटिंग करना चाहते हैं तो भी आप कर सकते हैं । और आप अपनी अलग-अलग community बना सकते हैं ।

 

इस ऐप से आप अपने आसपास के लोगोंसे जुड़कर बातें कर सकते हो । और यह ऐप आपको सोशल मीडिया से जुड़करबात बातें करने के लिए सबसे आसान ऐप है । इस ऐप पर आप किसी को भी फॉलो कर सकते हो किसी के भी वीडियो को लाइक कर सकते हैं और किसी को भी सपोर्ट कर सकते हैं  । 

 

 Kutumb Use कैसे करें ?

आप इस ऐप को किसी भी phone या pc में use कर सकते  हो । इस ऐप से आप अपने आसपास के लोगों से जुड़ सकते हो और उनसे ऑनलाइन बातें कर सकते

kutumb app क्या है और कैसे use कर ???…

  • पहले प्ले स्टोर ओपन करें
  • उसके बाद kutumb लिखकर सर्च करें
  • उसके बाद इस app को डाउनलोड करें
  • फिर इस ऐप को आप ओपन करें
  • फिर आप इसमें अपना आईडी लॉगिन करें
  • फिर अपना मोबाइल नंबर को डालें
  • उसके बाद आगे बढ़े पर क्लिक करें
  • फिर आप अपना पहला और आखिरी नाम के अक्षर को भरे
  • उसके बाद अपने एरिया के pin code को डालें
  • फिर उसमें आप जो प्रोफाइल picture को रखना चाहते हैं उसको add करें ।
  • उसके बाद आगे बढ़े पर टच कर दे
  • फिर वहां पर आपको चार ग्रुप दिखाया जाएगा उनमें से किसी एक ग्रुप का चयन कर लेना है
  • फिर आगे बढ़े पर touch करें
  • फिर उसमें अपने बारे में पांच पंक्ति से ज्यादा लिखे
  • जिस बारे में भी आप अपना प्रोफाइल बनाना चाहते हो उसे बारे में वहां पर लिखे
  • फिर आगे बढ़ने पर touch कर देना है और आपका profile बनकर तैयार हो चुका है
  • अब आप उसमें अपने आसपास के लोगों से जुड सकते हैं
  • और उन्हें फॉलो भी कर सकते हैं
  • उसमें आपको अलग-अलग लोगों के अलग-अलग तरह के पोस्ट दिखाए जाएंगे
  • आप उनमें से किसी को भी लाइक कर सकते हैं
  • फॉलो कर सकते हैं और
  • सपोर्ट कर सकते हैं और वह भी आपको सपोर्ट करेंगे ।
  • फिर उसमें आप प्लस वाले आइकन पर क्लिक करके अपने कम्युनिटी पोस्ट को कर सकते हैं ।
  • जिसमें आप अपनी फोटो वीडियो साउंड कुछ भी डाल सकते हैं और अपने यूट्यूब के लिंक को भी डाल सकते हैं

 

kutumb app क्या है ? | kutumb app पर कम्युनिटी कैसे बनाएं ?

सबसे पहले आप कुटुंब ऐप को ओपन कर ले उसके बाद आप उसमें प्लस वाले बटन पर क्लिक करें उसके बाद आप उसमें किसी भी तरह की कम्युनिटी को बना सकते हैं। आपको जैसा भी कम्युनिटी पोस्ट चाहिए उसे तरीके क पोस्ट लिखकर प उसमें पोस्ट कर सकते हो । पोस्ट करनेके बाद अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने कम्युनिटी को चेक भी कर सकते हैं । और नोटिफिकेशन वाले आइकन पर जाकर आप वहां से आपके कम्युनिटी को कितने लोगों ने देखा है और कितने लोगों ने आपके कम्युनिटी को लाइक किया है वह देख सकते हैं।

 

kutumb app पर कम्युनिटी कैसे बनाएं ? Step by step बताया गया है जिसे देखकर आप community पोस्ट कर सकते हो :-

Step 1 :- तो चलिए दोस्तों अब हम यहां पर बात कर लेते हैं कि आप एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड कर सकते हो तो एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर एप को ओपन करना है

Step 2 :- दूसरे स्टेप में आपको प्ले स्टोर में जाने के बाद उसमें आप search वाले ऑप्शन पर क्लिक करके कुटुंब ऐप लिखकर सर्च कर लेना है ।

Step 3 :- search वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वहां kutumb app सर्च करके एप्लीकेशन को सामने ले आए।

 Step 4 :- search हो जाने के बाद इंस्टॉल वाला ऑप्शन पर क्लिक करके आप ऐप को डाउनलोड कर ले और ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आप अपने फोन के मेन्यू में जाए ।

Step 5 :- मेनू में जाने के बाद आप ऐप  को open करें और अपने नंबर को डाल कर भेरिफाई करने के लिए submit करें ।

Step 6:- मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद आपपना नाम, कम्युनिटी का नाम, वर्ग का नाम, कम्युनिटी में अपना पदनाम डालकर , yes पर क्लिक करके सबमिट कर दे ।

Step 7 :-अप में सब चीज होने के बाद नंबर यह सब सब डालने के  बाद आपका नंबर नाम कम्युनिटी का नाम अथवा कम्युनिटी का पदनाम सब चीज वेरीफाई हो चुका है ।

Step 8:- नंबर नाम कम्युनिटी का नाम अथवा कम्युनिटी का पदनाम सब चीज वेरीफाई होने के बाद जब सब verify हो जाए उसके बाद आप इस प्लस (+) वाले आइकन पर टच करें  ।

Step 9:- plus (+) वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके पास कम्युनिटी का पेज ओपन हो जाएगा । अपने हिसाब से अपने कम्युनिटी पोस्ट को भारे और पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने पोस्ट को अपने दोस्तों तक पहुंचाएं ।

 

निष्कर्ष :-

हां तो फ्रेंड मैंन आपको इस आर्टिकल में शिखाया की कुटुंब ऐप में आप अपन दोस्तों से जुड़कर सामाजिक बात कर और अपने कम्युनिटी से जुड़े रह सकते हैं। और कम्युनिटी को पोस्ट कैसे करें वह हमने आपको सिखाए और अगर आपको इसमें कोई प्रॉब्लम आ रहा है तो इस आर्टिकल को दोबारा पढ़ सकते हैं और फिर भी नहीं सॉल्व हो रहा तो फिर आप कमेंट में पूछ सकते हैं ।

इन्हें भी पढ़े:-

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें

apne naam ka birthday song kaise banaye | happy birthday song kaise banaye

Roz dhan app se paise kaise kamaye ? | रोजधान एप्प से पैसे कैसे कमाए

In cash app se paise Kaise k amae | इन कॅश एप्प से पैसे कैसे कमाए

Cash bee app se paise Kaise kamae | कॅश बी अप्प से पैसे कैसे कमाए ?

Q/A (कुटुंब ऐप से जुड़े प्रश्न और उत्तर ) ??….

1.) कुटुंब एप क्या है ?…

उत्तर :- कुटुंब अपसे आप अपने दोस्तों से जुड़कर बातें कर सकते । और अपना खुद का कम्युनिटी बना सकते हैं ।

2.) कुटुंब ऐप में आप क्या-क्या कर सकते हैं ..? 

उत्तर:- कुटुंब अप में आप अपना खुद का ग्रुप बनाकर राजनीतिक अथवा सभी तरह की कम्युनिटी के रिलेटिव में बातें कर सकते हैं ।

3.) कुटुंब ऐप के कम्युनिटी में आप क्या-क्या पोस्ट कर सकते है ..?

उत्तर:- कम्युनिटी में आप वीडयो ,ऑडियो ,फोटो , और लिखावट करके पोस्ट कर सकते हैं ।

4.) कुटुंब ऐप की सबसे अच्छी फंक्शन क्या है ..?

उत्तर:- इस ऐप में आप कितने भी लोगों से जुड़कर एक अपना खुद का कम्युनिटी ग्रुप बना सकते हैं । और राजनीतिक एवं धर्म की बातें कर सकते हैं ।

5.) कुटुंब ऐप को आप कहां से डाउनलोड कर सकते हैं..?

उत्तर:- इस ऑनलाइन चैटिंग ऐप को आप प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर, एवं गूगल सेभी डाउनलोड कर सकतेहैं। ()

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top