Photo का Size कैसे कम करें मोबाइल से

 

 

Photo का Size कैसे कम करें मोबाइल से :- नमस्कार दोस्तों यदि आप भी किसी भी प्रकार के फॉर्म अप्लाई करने जाते हैं और आपको फोटो अपलोड करने में समस्या होती है तो अब इस समस्या को आप चुटकी में दूर कर सकते हैं क्योंकि इस आर्टिकल में फोटो . साइज काम करने के बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहा हूं,

 

आपके जानकारी के लिए आपको बता दें कि किसी भी फोटो का Size कम करने के लिए आप अलग-अलग ऐप या ऑनलाइन पोर्टल से भी इसे कम कर सकते हैं लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको बिल्कुल ऑनलाइन व आसन तरीका बताने जा रहे हैं जिस तरीका को अपनाकर आप बिल्कुल कुछ ही सेकंड में अपने मन मुताबिक किसी भी फोटो को साइज को बना सकते हैं इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके,

 

 

आप सभी पाठकों को फोटो का साइज कम करने के बारे में ताने जा रहे हैं ोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर आप एक के स्टूडेंट है या आप किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ लेते हैं तो आपको फॉर्म भरते समय कई सारे दस्तावेज ही आपके फोटो का साइज काफी बड़ी होती है लेकिन आप चाहते हैं उस साइज को ऑनलाइन माध्यम से कम करना क्योंकि आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने टाइम आपको फोटो का साइज वहां पर जो बोलना है वही साइज में आपको अपलोड करना रहता है तो तो आज आपको मैं यही करना सिखाऊंगा तो आप लोग इस लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको फोटो का साइज ऑनलाइन कम करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके,

 

 

बड़े Size के फोटो को छोटे Size में कैसे बदले ?

दोस्तों फोटो का साइज आप Online माध्यम से अपने मोबाइल फोन या अपने लैपटॉप के माध्यम से भी कम कर सकते हैं अगर आपकी फोटो का साइज 5 MB हो जाता है और आप चाहते हैं उसे 10 KB में बदलना और आपकी फोटो की क्वालिटी में किसी भी प्रकार की कमी ना आए तो मेरे द्वारा बताएं गए तरीका को अपनाकर बिल्कुल आप बड़े से बड़े साइज के फोटो को छोटे से छोटे साइज में बादल सकते हैं

 

बड़े Size के फोटो को छोटे Size में बदलने के लिए क्या करें ?

  • सबसे पहले गूगल को ओपन करें
  • उसके बाद गूगल पर Image Resizer सर्च करें
  • अव सबसे पहले वेबसाइट को ओपन करें
  • अब आप अपनी फोटो को इस वेबसाइट के अंदर अपलोड करें
  • इसके बाद नीचे Resize वाले बटन पर क्लिक करें
  • आप अपने फोटो का Size सेलेक्ट करें
  • इसके बाद Resize वाले बटन पर क्लिक करें
  • अब आपका फोटो कम साइज में बदल गया है
  • अब आप डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके अपने फोटो को डाउनलोड करें

 

अब चलिए आपको नीचे Step By Step फोटो का Size काम करके बताते हैं –

Step 1. दोस्तों फोटो का साइज कम करना है अगर ऐप के बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए हुए तो आपको अपने फोन में गूगल क्रोम ऐप ओपन करना है और ओपन करने के बाद

Step 2. हम आपको गूगल के सर्च बार में image resizer लिख करके सर्च कर देना है

Step 3. तो आप जैसे ही Image Resizer लिख कर के सर्च करेंगे तो तो आपके सामने कुछ स ्रकार का पेज खोल करके आएगा तो आपको सबसे पहले वाले वेबसाइट को ओपन करना है जिसका नाम Image Resizer है

Step 4. अब आप जैसे ही इस वेबसाइट के अंदर आएंगे तो आपको इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा तो सबसे पहले आपको Select Image पर क्लिक करके आपको वह फोटो चुन लेना हैं और आपका फोटो automatic यहां पर अपलोड हो जाएगा

Step 5. अब आपके सामने वह फोटो आ जाएगा जो आपने अपलोड किया था तो अब आपको नीचे में एक ऑप्शन दिख रहा होगा Resize आपको इस पर क्लिक करना है

Step 6. तो आप जैसे ही Resize वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस प्रकार का पेज खोल करके आएगा तो यहां पर आपको Target File Size के बॉक्स में आपको अपना फोटो का Size जो भी रखना है बस size आपको इस बॉक्स में डाल देना है

Step 7. तो अब आपको उसे बॉक्स में अपना फोटो का साइज दल देने के बाद आपको नीचे में Resize वाले बटन पर क्लिक करना है

Step 8. आप जैसे ही Resize वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो यहां आपका थोड़ा सा Processing चलेगा तो यहां आपको थोड़ा सा इंतजार करना है

Step 9. अब आपके सामने थोड़ा सा इंतजार करने के बाद डाउनलोड का बटन आ जाएगा तो आपको Download Image वाले बटन पर क्लिक करके अपना फोटो डाउनलोड कर लेना हैं

Step 10. आप जैसे ही Download Image वाले बटन बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका इमेज डाउनलोड होना चालू हो जाएगा

Step 11. तो जैसे ही आपका फोटो गैलरी में डाउनलोड हो कर आ जाए तो आप देखेंगे कि पहले वाले फोटो से अभी आपने जो फोटो डाउनलोड किया है उसका Size कम हो गया है

 

 

हां तो फ्रेंड्स आप लोग इस प्रकार से सबसे आसान तरीका का इस्तेमाल करके अपने फोटो का साइज कम कर सकते हैं और आप अपने फॉर्म में से डाल सकते हैं आपको इससे आसान तरीका शायद ही पूरे इंटरनेट पर कहीं मिलेगा

 

 

निष्कर्ष:-

हां तो फ्रेंड्स आपको मैं इस आर्टिकल में सिखाया है कि आप किसी भी फोटो कैसे कम या ज्याद कर सकते हैं और मैं जो आपको इस आर्टिकल में तरीका बताया हूं वह सबसे आसान तरीका है पूरे इंटरनेट पर आपको इतना आसान तरीका शायद ही कहीं देखने को मिलेगा तो आशा करता हूं कि आपको मैं जो इस आर्टिकल में तरीका बताया हूं वह आपको समझ में आ गया होगा अगर आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो कमेंट में पूछ सकते हैं तो मैं मिलता हूं अब आपसे अगले आर्टिकल में धन्यवाद।

 

इन्हें भी पढ़ें :-

apne naam ka birthday song kaise banaye | happy birthday song kaise banaye

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें

In cash app se paise Kaise kamae | इन कॅश एप्प से पैसे कैसे कमाए

वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स | Video Ko Mp3 Kaise Banaye

Roz dhan app se paise kaise kamaye ? | रोजधान एप्प से पैसे कैसे कमाए

 

FAQ (Photo का Size कैसे कम करें)

क्या हम इस तरीके से अपने फोटो का साइज अपने मन के अनुसार बदल सकते हैं ?

हां बिल्कुल आप इस तरीके से अपने मां के मुताबिक फोटो का साइज कम या ज्यादा कर सकते हैं।

क्या इस तरीके से फोटो का साइज कम करने पर फोटो का Quality कम हो जाएगा ?

नहीं यह सोचा आपक गलत है आपका फोटो ,का Quality कम नहीं होगा।

क्या फोटो का साइज कम करने का यह सबसे आसान तरीका है ?

जी हां बिल्कुल यह सबसे आसान तरीका है।

क्या हम इस तरीके से बिना किसी प्रॉब्लम के अपने फोटो का साइज कम कर सकते हैं ?

जी हां बिल्कुल आप इसमें बिना कोई Problem के अपने फोटो का Size कम कर सकते हैं।

  ()

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top