Snapchat App Kaise Use Kare | स्नैपचैट एप्प कैसे इस्तेमाल करे ?

snapchat app kaise use kare

Snapchat App Kaise Use Kare : दोस्तों आज के इस लेख में Snapchat App क्या है कैसे इसको डाउनलोड करे और डाउनलोड करने के बाद Snapchat App Kaise Use Kare इसके वारे में हम विस्तार से बात करेंगे, और अगर आप यह जानना चाहते है की Snapchat App में अकाउंट कैसे बनाये तो इसके बारे में भी हम जानकारी देंगे,

इस लेख को पढ़कर आप Snapchat App के बारे में विस्तार से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जैसे की Snapchat App क्या है ? और Snapchat App डाउनलोड कैसे करे ? तथा Snapchat App Kaise Use Kare ? और SnapChat Par Photo Kaise Kheche? यह सभी आपको इस लेख में जानने को मिलेगा तो अब समय न लेते हुए पढ़ना शुरू कीजिए।

SnapChat Kya Hai?

SnapChat आमतौर पर एक एप्प है जिसको अधिकतर लोग अच्छे फोटो को खीचने के लिए डाउनलोड करते है और इसके फ़िल्टर का इस्तेमाल करके सभी लोग अपने फ़ोन से अच्छे फोटो को खींचते है, यदि आप नहीं जानते SnapChat क्या है तो में बता दू की यह एक सोशल मिडिया शेयरिंग एप्प भी है इसमें आप वीडियो को देख सकते है अपनी स्टोरी को लगा सकते है और आप इस SnapChat से अच्छे फोटो को खेच सकते है लेकिन इसके लिए आपको SnapChat के बारे में बिशेष जानकारी का होना जरुरी है जैसे की SnapChat डाउनलोड कैसे करे इसका इस्तेमाल कैसे करे तो अब समय न लेते हुए आप इस लेख को पढ़ना शुरू कीजिए और इसके बारे में सभी जानकारी को प्राप्त कीजिए।

Kya SnapChat Safe Hai?

किसी भी एप्प का इस्तेमाल करने से पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए की बह सुरक्षित है या नहीं इसलिए आप इस लेख में यह भी पढ़ लीजिए की SnapChat सेफ है या नहीं तो में आपको बता दू की SnapChat सेफ है इसमें आपको कोई परेशानी नहीं होगी आपको इसमें अकाउंट बनाने के लिए अपने किसी कागज को भी देने की जरूरत नहीं होती है इसलिए यह सेफ है, लेकिन SnapChat में अकाउंट कैसे बनाये यह आपको सीखना पढ़ेगा तो चलिए में आपको बताता हु की SnapChat में अकाउंट कैसे बनाये?

SnapChat Ki Id Kaise Banaye?

SnapChat Ki Id Kaise Banaye? यह जानने से पहले आपको बता दे की आपको SnapChat डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में बाद मे जानकारी मिलेगी पहले आप इसमें SnapChat Ki Id Kaise Banaye? इसके बारे में पढ़ ले, ताकि आपको SnapChat एप्प को डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाने में समस्या न हो,

STEP 1 : अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसमें ओपन करके आ जाना है उसके बाद आपको इस तरह से पहला पेज मिलेगा जो आप यहाँ पर देख रहे है, यहाँ पर आने के बाद आपको Conitinue with google पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको एक जीमेल ID पर क्लिक करना है!

STEP 2 : जब आप Conitinue with google पर क्लिक कर देंगे उसके बाद आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा, जैसे की आप ऊपर फोटो में देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको इंग्लिश में Allow snapchat to access your camera and local storage to take photos and videos detect sceenshort and more तो हाँ पर आको Turn On पर क्लिक करना है,

STEP 3 : अब आपको Allow Snapchat to access photos and midea on your device का ऑप्शन मिलेगा यहाँ पर आने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक Allow का और दूसरा Dont Allow का तो आपको यहाँ पर आने के बाद Allow के ऑप्शन पर क्लिक करना है!

STEP 4 : Allow Snapchat to access photos and midea on your device को Allow करने के बाद आपको Allow Snapchat to Take picture and record video लिखा मिलेगा और इसके यहाँ पर तीन ऑप्शन मिलेंगे तो यहाँ पर आपको While using the app के ऑप्शन पर क्लिक करना है!

STEP 5 : While using the app के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अब फिरसे और परमिशन को देना है और यहाँ पर आपको इंग्लिश में Allow Snapchat to record audio को भी allow करना होगा तो इसको अल्लोव करने के लिए आप While using the app पर क्लिक कर दे,

STEP 6 : While using the app पर क्लिक करने के बाद आपको आखिरी परमिशन को देना है, यहाँ पर Allow Snapchat to access your contacts लिखा होगा तो यहाँ पर आपको Allow पर क्लिक कर देना है!

STEP 7 : बस इतना करने के बाद आपका इस एप्प में आपको Email ID से अकॉउंट बन जायगा अकाउंट बन जाने के बाद पहला पेज इस तरह का दिखाई देगा जो आप यहाँ पर देख रहे है, यहाँ पर आने के बाद आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जो आप यहाँ पर देख रह है तो आप यहाँ पर आने के बाद जिस ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहते है इसके ऊपर क्लिक कर सकते है और इस्तेमाल कर सकते है!

SnapChat Download Kaise Kare?

आपने SnapChat एप्प में अकाउंट को कैसे बनाए यह पढ़ लिया है लेकिन SnapChat में अकाउंट बनाने के लिए पहले आपको SnapChat एप्प को डाउनलोड करना पढ़ेगा तो इसको डाउनलोड कैसे करना है चलिए में आपको बता देता हु सबसे पहले आप जान ले की SnapChat एप्प को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है! लेकिन कैसे चलिए बताता हु,

  • सबसे पहले Play Store ओपन करे
  • और सर्च बार में SnapChat लिखे
  • इसके बाद आप एंटर पर क्लिक करे
  • इसके बाद SnapChat पीले रंग में दिखाई देगा क्लिक करे
  • इसके बाद Install पर क्लिक करे

इनस्टॉल पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन में SnapChat एप्प डाउनलोड हो जायगा अब आप इसको इस्तेमाल कर सकते है सबसे पहले तो आप इसमें अकाउंट बना ले इसके बाद आप इसमें जो करना चाहे कर सकते है जैस की फोटो को खेच सकते है स्टोरी देख सकते है!

Snapchat App Kaise Use Kare?

Snapchat एप्प डाउनलोड करने के बाद इसमें अकाउंट बनाने के बाद अब सबसे बढ़ा सवाल आता है की इसको इस्तेमाल कैसे करे, चलिए में आपको बताता हु सबसे पहले तो आप जान ले की इसमें कितने फीचर है जिसको आप चला सकते है चलिए पढ़ते है,

Snapchat में कितने फीचर है

Snapchat में सब मिला कर 5 फीचर है, क Map का दूसरा Chat का तीसरा Explore का और Stories, का और Spotlight का तो आप एक एक करके सभी का इस्तेमाल कर सकते है अगर आपको Snapchat एप्प में फोटो को खींचना है तो आप Snapchat एप्प ओपन करे और उसके बाद पहले इसमें आपको फोटो खींचने का ही ऑप्शन मिलेगा, अगर आप इसमें वीडियो को देखना चाहते है तो आप Stories पर क्लिक कर दे इसके बाद आपको वीडियो देखने को मिलेंगे, इस तरह से आप आसानी से Snapchat एप्प का इस्तेमाल कर सकते है,

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Snapchat को कैसे चलाए कैसे इसमें अकाउंट बनाए और इसको डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में मैंने विस्तार से जानकारी दी है में उम्मीद करूँगा की आप इस लेख को पढ़कर Snapchat के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते है लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

इन Article को भी पढ़े :-

FAQs(अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

यहाँ पर Snapchat के बारे में महत्ब्पूर्ण सवाल जबाब लिखे है जरूर पढ़े,

SnapChat कौन से देश का ऐप है?

SnapChat अमेरिकी देश का ऐप है?

SnapChat Par Kisi Ko Block Kar Sakte Hai Ya Nahi

जी हां कर सकते है आप किसी को भी इसमें ब्लॉक कर सकते है,

()

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top