Digilocker Kya Hai | डिजिलॉकर क्या है ?

Digilocker Kya Hai

Digilocker Kya Hai: Digilocker एप्प क्या है और कैसे इसको इस्तेमाल करे, डिजिलॉकर को इस्तेमाल करने के फायदे क्या है? Digilocker को डाउनलोड कैसे करे और कहा से करे सबसे बढ़ी बात की डिजिलॉकर एप्प डाउनलोड करने के बाद Digilocker एप्प में अकाउंट कैसे बनाए? यह सभी जानकारी इस लेख में आपको मिल जायगी,

अगर आप Digilocker एप्प के बारे में पूरी जानकारी को विस्तार से समझना चाहते है और Digilocker का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इस हिंदी में लिखे आर्टिकल को जरूर पढ़े इसमें आपको डिजिलॉकर के बारे में मैंने पूरी जानकारी को बताया है, तो अब पढ़ना शुरू कीजिए सबसे पहले आप या पढ़िए की Digilocker Kya Hai?

Digilocker Kya Hai?

Digilocker एक App है यह सरकारी एप्प है और Digilocker एप्प एंड्ाइड और Iphone दोनों में चलने वाला एप्प है इस एप्प की मदद से आप अपने सरकारी दस्तावेज को सुरक्षित रख सकते है, चाहे कोई भी आपका सरकारी दस्तावेज हो, जैसे की Pan card, adhar card, driving licence, and voter id card, यह सभी दस्तावेज को डिजिलॉकर सुरक्षित रखता है, अगर आप Digilocker में अकाउंट बना लेते है उसके बाद आपको कोई भी दस्तावेज को साथ में रखने की जरूरत नहीं है आप इस एप्प में सभी अपने दस्तावेज को सेफ रख सकते है, तो पहले आप इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर ले उसके बाद आप इसमें आकउंट बनाए और इस्तेमाल करे Digilocker एप्प का इस्तेमाल करने के अनेक फायदे है फायदे भी आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेंगे,

Digilocker App kaha se Download kare

  1. सबसे पहले तो आप अपने फ़ोन में internet चालू कर ले
  2. अब आप अपने फ़ोन में Play Store को ओपन करे
  3. उसके बाद आप प्ले स्टोर में Digilocker लिखकर एंटर करे
  4. उसके बाद आपको दो एप्प दिखाई देंगे लेकिन आप Digilocker पर क्लिक करे
  5. उसके बाद आप Install पर क्लिक करे

इस तरह से आप अपने फ़ोन में या किसी के भी फ़ोन में डिजिलॉकर App को डाउनलोड कर सकते है!

आपको इस आर्टिकल में भी Digilocker एप्प का डाउनलोड लिंक मिल सकता है! अगर आप यहाँ से डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो आप Digilocker एप्प को इन स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड करे,

Digilocker App me Account kaise banae

  1. सबसे पहले आप Digilocker App डाउनलोड कर ले
  2. उसके बाद इसे ओपन करे
  3. ओपन करने के बाद अब सबसे पहले भाषा को चुने
  4. भाषा चुनने के बाद आपको Continue In English पर क्लिक करना है
  5. अब Secure का पेज आएगा इसे पढ़े और Next पर क्लिक करे
  6. उसके बाद Lets Go के बटन पर क्लिक करे
  7. अब अकॉउंट बनाने के लिए आप Get Started पर क्लिक करे,
  8. इसके बाद Create Account पर क्लिक करना है
  9. इसके बाद Form आएगा इसे भरे
  10. Form में name, date of birth, Gender, Mobile number, Email Id, 6 digit Pin सब लिखे
  11. उसके बाद Submit पर क्लिक करे,
  12. उसके बाद Otp एगा इसे लिखे
  13. अब adhar नंबर को लिखे और Next पर क्लिक करे,
  14. आधार लिंक नंबर पर OTP आएगा उसे लिखे
  15. बस अब आपका अकाउंट बन जायगा,
  16. अब आपको Sign in पर क्लिक करना है
  17. और मोबाइल नंबर लिख कर Next कर देना है
  18. और 6 डिजिट का पिन लिखना है और Sign in पर क्लिक कर देना है,
  19. अब आप पूरी तरह से Digilocker App में लॉगिन हो जायँगे अब आप
  20. इस एप्प से उन सभी दस्तावेज को डाउनलोड कर सकते है जिसको आप डाउनलोड करना चाहते है

डिजिलॉकर एप्लीकेशन में अकाउंट कैसे बनाना है इसके बारे में यहां स्टेप बाय स्टेप मैंने बता दिया है अब आप पहले तो यह तरीका फॉलो करके डिजिलॉकर एप्लीकेशन में अकाउंट को बना ले अकाउंट बनाने के बाद अब आप यह पढ़िए की डिजिलॉकर एप्लीकेशन से आप किस-किस डॉक्यूमेंट को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं चलिए मैं आपको विस्तार से बता देता हूं!

Digilocker App se kis kis Documents ko Download kar Sakte hai

डिजिलॉकर एप्लीकेशन में अकाउंट अगर आप सही से बना लेते हैं, तो आपको किसी भी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी आप आसानी से किसी भी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं, कौन – कौन से डॉक्यूमेंट को आप डाउनलोड कर सकते हैं, उन सभी के नाम यहां लिस्ट में लिखे हैं आप इन्हें जरूर पढ़ें!

सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए कि सरकारी जितने भी कागज होते हैं, सभी को आप डिजिलॉकर एप्लीकेशन में डाउनलोड कर सकते हैं उन सभी के नाम आप यहां लिस्ट में पड़े,

  1. Aadhaar Card (आधार कार्ड):
  2. Pan Card (पैन कार्ड):
  3. Driver’s License (ड्राइविंग लाइसेंस):
  4. Voter ID Card (मतदाता पहचान पत्र):
  5. Vehicle Registration Certificate (वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र):
  6. Educational Certificates (शिक्षा प्रमाणपत्र):
  7. Birth Certificate (जन्म प्रमाणपत्र):
  8. Marriage Certificate (विवाह प्रमाणपत्र):
  9. Property Documents (संपत्ति दस्तावेज़):
  10. Insurance Policies (बीमा पॉलिसियां):

जितने भी नाम यहां पर मैंने लिखे हैं, इन सभी को आप आसानी से डिजिलॉकर एप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकते हैं,

Digilocker ka Istemal karne ke fayde kya hai

डिजिलॉकर एप्लीकेशन के अगर आप फायदे जान लेंगे तो आप हमेशा इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे डिजिलॉकर एप्लीकेशन के फायदे क्या है यह यहां नीचे ्टेप में लिखे हैं आप ी को क-एक करके पड़े,

  1. डिजिलॉकर एप्लीकेशन में कोई भी दस्तावेज खराब नहीं होता है हमेशा यहां पर सुरक्षित रहता है,
  2. डिजिलॉकर एप्लीकेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको किसी भी दस्तावेज को रखने की टेंशन नहीं लेनी है,
  3. सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपनी गाड़ी के किसी भी कागज को हमेशा अपने साथ में रख सकते हैं डिजिलॉकर एप्लीकेशन की मदद से,
  4. अगर आप डिजिलॉकर एप्लीकेशन में अपने दस्तावेज को डाउनलोड करके रखते हैं तो आपका कोई भी दस्तावेज खोने का खतरा नहीं रहता है,
  5. कागज ना होने के पश्चात अक्सर लोगों के पुलिस वाले चालान कर देते हैं, लेकिन आप डिजिलॉकर की मदद से हमेशा अपने साथ दस्तावेज रख सकते हैं और चालान से बच सकते हैं,
  6. डिजिलॉकर की मदद से आप आधार कार्ड को डाउनलोड करके हमेशा अपने साथ में रख सकते हैं, जिससे आपको बहुत फायदा होगा जैसे कि आप आधार कार्ड की मदद से पैसे भी निकाल सकते हैं!

निष्कर्ष – Digilocker

आज के इस आर्टिकल में हमने Digilocker Kya Hai? इस एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है, आपको डिजिलॉकर के बारे में विस्तार से जानकारी समझ में आई होगी, अगर आप इस डिजिलॉकर एप्लीकेशन के बारे में कुछ भी हमसे पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं, आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद इसे अपने दोस्तों के पास शेयर करना ना भूले,

इन आर्टिकल को भी पढ़े – :

Digilocker के बारे में महत्ब्पूर्ण सबाल जबाब

Digilocker एप्प का इस्तेमाल करना सुरक्षित है

जी हां डिजिलॉकर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना सुरक्षित है इसको इस्तेमाल करने से आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी यह सरकारी एप्लीकेशन है और सरकार द्वारा सर्टिफाई है,

Digilocker एप्प से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है

जी हां इस एप्लीकेशन की मदद से आप राशन कार्ड को भी डाउनलोड कर सकते हैं,

क्या Digilocker एप्प से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है

जी हां, आप डिजिलॉकर एप्लीकेशन में आधार कार्ड को भी डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड क नंबर ा हना चाहिए अगर आपको आधार कार्ड का नंबर याद है तो आप आसानी से डिजिटल लॉकर एप्लीकेशन की मदद से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं!

()

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top