rapido bike and taxi क्या है? | rapido app कैसे इस्तेमाल करें?

rapido bike and taxi क्या है? :-आप ऑनलाइन बाइक या टैक्सी बुक करना चाहते हैं । इसीलिए आप गूगल ऐप से बाइक और टैक्सी कैसे बुक करें search कर रहे है । और bike and taxis कैसे बुक करें यह सर्च करके ही आप मेरे वेबसाइट पर आए हैं । तो आज आप सही वेबसाइट पर आचुके हैं और यहां से आपको पता चलेगा कि आप ऑटो और बाइक online कैसे बुक कर सकते हो । तो नीचे आपको ऐप के बारे में पढ़ने को मिलेगा जहां से आप बाइक और टैक्सी बुक करना सीख सकते है ।

 

तो अब आप टैक्सी और बाइक बुक करने के  लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े इसमें आपको विस्तार से एप्प के बारे में पढ़ने को मिलेगा। इस आर्टिकल में जिस एप्प के बारे में जानकारी दी है । अगर आप इस के बारे में पढ़ लेते है और समझ लेते है तो आप घर बैठे या कहीं भी अनान रास्ते पर खड़े होकर ऑनलाइन rapido bike and taxi app के जरिए गाड़ी को बुला सकते है । और आसानी से अपने सफ़र को पूरा कर सकते हैं।

 

Rapido bike और taxi कैसे इस्तेमाल करें:-

  • Rapido एप से bike या taxi बुक करने के लिए पहले इसे डाउनलोड करें
  • उसके बाद इसे open करें
  • Open करने के बाद अपना account बनाएं
  • Account बनाने के बाद इसमें जिस चीज को भी अलाउड ढूंढता है उसे allow कर दे
  • और फिर आप इससे bike and taxi बुक कर सकते हैं

Rapido bike and taxi अप से बाइक और टैक्सी बुक करने का सही तरीका यही है । जो कि आपके यहां पर बता दिया गया है , इसके बारे में और आगे पढ़ने के लिए अगर आप इच्छुक है या आप इसे पढ़ना चाहते हैं तो आप आगे तक पढ़े ।  लेकिन आगे पढ़ने से पहले मैं आपको यह जानकारी देना चाहता हूं की सबसे पहले आपको इस ऐप में अकाउंट बनाना होगा इसके बारे में हमने आपको जानकारी दे रखी है । और यदि आपके अकाउंट बनाना नहीं आता है और आप बाइक और टैक्सी बुक करना सीखना चाहते हैं तो आगे हम इसकी भी जानकारी दी हुई है आप आगे पढ़ सकते हैं ।

App में account बनाने का तरीका..??  :-

सभी ऐप में अकाउंट बनाने का तरीका अलग-अलग होता है तो अगर आप इस ऐप में अकाउंट बनाना सीखना और समझना चाहते हैं या इस ऐप से बाइक या टैक्सी बुक करना चाहते हैं तो हमारी दी हुई जानकारी को आगे पढ़ सकते हैं ।

Step 1:- सबसे पहले आपको अपना mobile फोन ओपन कर लेना है और फिर अपने फोन के मेन्यू में जाना है यहां पर आपको Play Store नाम का ऐप मिलगा जिस पर आपको click कर लेना है ।

Step 2:- Play Store को open कर लेने के बाद ऊपर कोने में आपको search का बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करके रैपीडो बाइक और टैक्सी लिखकर search  कर लेना है । या अगर आप सिर्फ rapido भी सर्च करोगे तो भी आपको ऐप दिख जाएग

Step 3:- play store से ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आप अपने फोन के मेन्यू में जाए और rapido ऐप टच करके उसको ओपन करें ।

 Step 4 :- फोन के मेनू में जाकर rapido एप को ओपन करने के बाद उसमें आपको मोबाइल नंबर verify करने को बोला जाएगा आप अपने नंबर को वहां पर वेरीफाई करले वेरीफाई करने के लिए आपको एक OTP दिया जाएगा उसे ओटीपी को डालकर वेरीफाई कर ले।

Step 5:- अगर आपने rapido एप में अपना नंबर verify कर लिया है तो फिर उसमें आपको बताया जाएगा कि आप अपना नाम को भी verify कर ले  फिर वहां पर आप अपना नाम डालकर आप male है या female है वह सेलेक्ट कर ले और फिर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

Step 6:- तो अब आपका मोबाइल नंबर और नाम वेरीफाई हो चुका है फिर आपको rapido bike and taxi  ऐप में अपना लोकेशन आलो करने के लिए permission ढूंढेगा आप उस permission को आलो कर दे ।

Step 7:- location का परमिशन आलो कर देने के बाद आपको ऐप में नोटिफिकेशन allow करने का भी परमिशन ढूंढेगा आप उस परमिशन को भी allow कर दे।

Step 8:- जब आप सारा permission allow कर चुके हैं और अब आपको बाइक या टैक्सी को बुक करना है तो आपको नीचे में पिकअप का option दिख जाएगा वहां पर आप क्लिक करने के बाद आपसे pickup और drop लोकेशन मांगा जाएगा आप वहां पर अपना लोकेशन डालकर सबमिट कर दे । फिर आप जहां भी खड़े होंगे वहां रैपीडो की बाइक या टैक्सी आ जाएगी ।

Rapido bike and taxi ऐप का क्या काम है…? 

रैपीडो बाइक एंड टैक्सी ऐप से आप कहीं भी कभी भी किसी भी बाइक और टैक्सी को  ऑनलाइन बुक कर सकते हो । अगर आप कहीं रास्ते में खड़े हो और आपको गाड़ियांना मिल रही हो तब आप रैपीडो बाइक और टैक्सी एप का‌ इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Rapido bike and taxi ऐप कहां से डाउनलोड करें…?

रैपीडो बाइक एंड टैक्सी ऐप से आप कहीं भी कभी भी किसी भी बाइक और टैक्सी को  ऑनलाइन बुक कर सकते हो । इस ऐप को आप play store , apple store और Google से डाउनलोड कर सकते हो ।

निष्कर्ष:- 

इस आर्टिकल में मैंने आपको समझाया है कि रैपीडो बाइक और टैक्सी एप से आप कैसे गाड़ी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं । तो अगर आप हमारी दी हुई जानकारी से सहमत है । और हमारी दी हुई जानकारी पसंद और अच्छी लगी हो तो । इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर ले और आपको जब भी ऑनलाइन गाड़ी मंगवाने का जरूरत हो तो आप इसे मंगवा सकते हैं ।

इन्हें भी पढ़े:-

kutumb app क्या है ? | kutumb app पर कम्युनिटी कैसे बनाएं ?

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें

Jio Free 1GB Data Miss Call Number | जिओ फ्री 1जीबी डाटा मिस कॉल नंबर

Snapchat App Kaise Use Kare | स्नैपचैट एप्प कैसे इस्तेमाल करे ?

Whatsapp home screen par photo kaise lagaye | व्हाट्सप्प होम स्क्रीन पर फोटो कैसे लगाए ?

FaQ (rapido bike and taxi ऐप के बारे में )

रैपीडो ऐप रियल है या फेक ..?

Rapido app एकदम रियल एप्लीकेशन है आप इस पर पूरी अच्छे से भरोसा कर सकते हैं । इस पर 50 million से भी अधिक लोगों ने भरोसा कर रखा है ‌। और इस ऐप में आपको बाइक और टैक्सी बुक करने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगा ।

रैपीडो (rapido)एप से बाइक और टैक्सी बुक कर सकते हैं या नहीं ..?

Rapido app रियल है और आप इसे कहीं भी गाड़ी को मंगवा सकते हैं । अगर आप कहीं रास्ते में खड़ी है और वहां पर कोई भी गाड़ियां नहीं चल रही है रात के 10:00 बज चुके हैं और आपको गाड़ी नहीं मिल रही है तब आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

रैपीडो एप से बाइक और टैक्सी आता है या नहीं…?

तो आपकी जानकारी के मुताबिक मैं आपको यह बता दूं कि इस ऐप से आपको बाइक और टैक्सी मंगवानी में कोई भी दिक्कत नहीं होगी अगर आपको बाइक मंगवाना है तो बाइक ऑर्डर कर सकते हो और अगर टैक्सी ऑर्डर करना है तो टैक्सी भी ऑर्डर कर सकते हैं। और यह हमार भरोसा है कि वहां पर आपको गाड़ी जरूर मिलेगी । ()

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top