Digital Showroom App Kya Hai ?

Digital Showroom App Kya Hai :- हम सभी ने अपने मोबाइल फोन में Digital showroom App का तो अवश्य देखता होगा या किसी से सुना होगा जब आपने इस ऐड को देखा होगा या या तो सुना होगा तो आपके मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा आखिर Digital showroom App क्या है, और कैसे Digital showroom App काम कैसे करता है,

 

ऑनलाइन की दुनिया में हम सभी कई एप्लीकेशन और वेबसाइट से अपनी जरूरतमंद चीजों को ऑनलाइन खरीद करते हैं , आजकल लोग ऑनलाइन सामान खरीदने में ज्यादा विश्वास करते हैं। क्योंकि लोगों का यह मानना है, कि ऑफलाइन से ज्यादा बेहतर चीजें ऑनलाइन खरीदारी में मिल जाती हैं। इसके साथ साथ ऑनलाइन सामान खरीदने समय भारी डिस्काउंट भी दिए जाते हैं। और पसंद ना आए तो इसे वापस भी कर सकते हैं, और कुछ चीजें ऑलाइन ें नहीं मिल पाती हैं वह सभी ऑनलाइन खरीदारी में आसानी से मिल जाते हैं। Digital showroom App क्या है? आपको इस आर्टिकल में हम इसकी पूरी जानकारी बताएंगे ।

 

कई दुकानदारों का मानना है कि यदि हम अपनी दुकान को ऑनलाइन करे तो अपनी रोजाना बिक्री में 30 से 40% की वृद्धि होती है। इसीलिए यदि आप भी एक दुकानदार हैं, तो आपको भी अपनी दुकान को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों में चलाना चाहिए। वर्तमान में टेक्नोलॉजी इतनी हद तक आगे बढ़ गई है, और अभी और भी ज्यादा बढ़ रही है, लोग व्हाट्सएप या मैसेज से चीजों को Digital showroom application में ऑर्डर कैसे मिलते हैं?। यह तरीका दुकानदार और ग्राहक के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि ग्राहक को दुकान पर नहीं जाना पड़ेगा और दुकानदार को भी गर्मियों में भीड़ से छुटकारा मिलेगा।

 

ऐसा ही एक एप्लीकेशन जिसका नाम Digital Showroom है या आपकी दुकान को ऑनलाइन मध्यम में चलाने में मदद करेगा तथा आप इसमें व्हाट्सएप पर आए आर्डर को customer आसानी से डिलीवर कर सकते हैं, लेकिन आपको इससे पहले Digital showroom app को जानना होगा, कि आखिर Digital showroom app क्या है ? और Digital showroom app काम कैसे करता है ? तो चलिए शुरू करते हैं।

 

Digital showroom app क्या है ?

Digital showroom एक दुकान व शोरूम चलाने के लिए दुकानदारों के लिए एक खास एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री में Available है, तथा इस एप्लीकेशन की एक खास बात यह है, कि यह अपने ग्राहकों से कुछ भी चार्ज नहीं करता है, Digital showroom app की मदद से आप अपनी दुकान व शोरूम को ऑनलाइन बना सकते हैं।

Digital showroom app काम कैसे करता है ?

Digital Showroom App काम कैसे करता हैं, यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है, जैसे आप किसी मैसेज को व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं। उसी तरीके से इस एप्लीकेशन से आप अपने प्रोडक्ट को किसी व्हाट्सएप के contact पर शेयर कर सकते हैं, और कभी-कभी इस Digital showroom app में ग्राहक खुद दुकानदार से contact करके जरूरत मंद सामान का आर्डर करके डिलीवरी करवाता है।

 

Digital Showroom App कैसे इस्तेमाल करें ?

  • सबसे पहले आपको गूगल पले स्टोर ओपन करना है
  • उसके बाद सर्च करना है Digital Showroom App
  • और अब आपको इसको डाउनलोड करना है
  • डाउनलोड करने के बाद डिजिटल शोरूम ऐप को ओपन करना है
  • ओपन करने के बाद आपके यहां पर अपना व्हाट्सएप नंबर डालना है
  • व्हाट्सएप नंबर डालने के बाद आपको एक कोड आया होगा वह कोर्ट को यहां पर डालना है
  • कोड डालने के बाद आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाओगे
  • अब आप इस एप्लीकेशन को पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते हो

अब चलिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आप Digital Showroom App कैसे इस्तेमाल कर सकते हो :-

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन में इंटरनेट कनेक्शन को चालू करना है और उसके बाद फिर आपको गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करना है

Step 2. गूगल प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद आपको सच बार में सर्च करना है Digital Showroom App आपको यह सबसे पहले सर्च लिस्ट में दिख जाएगा आपको इसे ही सर्च कर देना है

Step 3. गूगल प्ले स्टोर मैं डिजिटल शोरूम ऐप सर्च करने के बाद आपको सबसे पहले वाले एप्लीकेशन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको डिजिटल शोरूम ऐप को डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करना है

Step 4. आप गूगल प्ले स्टोर से डिजिटल शोरूम ऐप को डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज आएगा तो आपके यहां पर Ok वाले बटन पर क्लिक करना है

Step 5. इस एप्लीकेशन के Terms and condition को ओके करने के बाद आपको अब यहां पर अपने फोन का एक व्हाट्सएप नंबर देना है जिस पर आप कोई कोड प्राप्त होगा वही नंबर आपके यहां पर डाल देना है

Step 6. आपको अपना व्हाट्सएप नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक चार अंको का कोड जाएगा तो उस कोड को को आपके यहां पर डालना है और नीचे में verify वाले बटन पर क्लिक करना है।

Step 7. कोड डालने के बाद आप इस एप्लीकेशन में पुरी तरह से लॉगिन हो जाओगे लॉगिन होने के बाद आपके सामने इस एप्लीकेशन का सारा आप्शन खुल कर के आ जाएग  और अब वापस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step 8. अब आप इस एप्लीकेशन से अपने ऑफलाइन दुकान को ऑनलाइन माध्यम में चलने के लिए आपको अपना वेबसाइट बनाना होगा और उसके लिए आपको यहां से डोमिन मिलेगा जिसे आप सर्च डोमेन पर क्लिक करके अपने नाम का डोमेन बना लेना है

 

Step 9. आप इस एप्लीकेशन ें अपने नाम का डोमेन बनाकर के रीद सकते हैं अपने नाम का डोमेन बनाने के लिए सर्च बॉक्स में अपने दुकान या बिजनेस का नाम लिखें आपका डोमेन बनकर तैयार हो जाएगा

Step 10. अपने मन पसंदीदा डोमेन सेलेक्ट करने के बाद आपको डोमेन के लिए कुछ पैसे यहां पर देने होंगे जिसे आप Proced To Pay पर क्लिक करके अपने डोमेन का भुगतान करना है

Step 11. अपने डोमेन का भुगतान करनेके लिए आप यूपीआई माध्यम का इस्तेमाल कर सकते जैसे की Phone Pay, Google pay, Paytam इन सभी एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने डोमेन का भुगतान आसानी से कर सकते हैं

 

हां तो फ्रेंड्स मैं आपको आज इस आर्टिकल में बताया कि आप तो डिजिटल शो रूम ऐप का इस्तेमाल करके अपने ऑफलाइन दुकान या फिर अपने ऑफलाइन बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आप ऑनलाइन माध्यमों का सहारा कैसे जिससे कि आपका ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी आपके बिजनेस Grow हो सके और आप ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन में भी आपका अच्छा प्रॉफिट बन सके तो आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल में मैं जो कुछ भी बताया समझ में आ गया होगा अगर आपको कुछ प्रश्न है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं धन्यवाद।

 

निष्कर्ष :-

हां तो फ्रेंड्स आज किस आर्टिकल में मैं आपको बताया कि आप डिजिटल शोरूम ऐप की मदद से अपने ऑफलाइन दुकान या फिर ऑनलाइन माध्यम की मदद से आगे कैसे बढ़ा सकते हैं और ज्यादा प्रॉफिट कैसे कमा सकते हैं तो अगर आपको इस आर्टिकल में सब कुछ समझ में आ गया होगा तब तो ठीक है अगर आपको कुछ समझ में नहीं आया होगा तो आप इस आर्टिकल को दोबारा पढ़ सकते हैं अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं तो हम मिलते हैं अब आपसे अगले आर्टिकल में धन्यवाद।

 

इन्हें भी पढ़े :-

VI Sim Ka Number Kaise Nikale | VI सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाले

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप | Sabse Jyada Paise Dene Wala App

Mgamer app se paise kaise kamaye | एम् गेमर एप्प से पैसे कैसे कमाए

Great learning app क्या है? | Great learning app को कैसे इस्तेमाल करें?

rapido bike and taxi क्या है? | rapido app कैसे इस्तेमाल करें?

 

Digital Showroom App से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण सवाल व उनके जवाब :-

 

क्या हम डिजिटल शो रूम एप्लीकेशन की मदद से अपने बिजनेस को Grow करवा सकते हैं ?

जी हां बिल्कुल आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं

क्या हम अपने ऑफलाइन दुकान को ऑनलाइन पर चला सकते हैं ?

हां बिल्कुल आप अपने ऑफलाइन दुकान हमको ऑनलाइन में भी चला सकते हैं

क्या हम इस एप्लीकेशन से आसानी से डोमेन खरीद सकते हैं ?

जी हां बिल्कुल आप इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से डोमेन खरीद सकते हैं

क्या हम अपने मां के हिसाब से अपना डोमेन बनाकर खरीद सकते हैं ?

जी हां बिल्कुल आप अपने मां के हिसाब से अपना डोमेन बनाकर खनिज सकते हैं

क्या हम इस एप्लीकेशन की मदद से ऑनलाइन फील्ड में अधिक जानकारी ले सकते हैं ?

हां बिल्कुल आप इस एप्लीकेशन ऑनलाइन फील्ड में अधिक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं ()

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top